सोनभद्र
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक भैस की मौत
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता)
रायपुर थाना क्षेत्र के दुबेपूर गाव के समीप बिजरा नाला के चैकडेम के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक भैस की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दुबेपूर गाव निवासी कृष्ण बिहारी सिंह की भैस मंगलवार के दिन दोपहर में बिजरा नाला के चैकडेम के पास चर रही थी। तभी चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे एक भैस की मौत हो गई। गलिमत रहा की भैस के चरवाहा कुछ दूर था जिससे अनहोनी होने से बाल बाल बच गए। जिसका सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है।