सोनभद्र
हाईवोल्टेज करेंट के चपेट में आने से दो बैल मरे
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव में आज शाम 7 बजे जर्जर हो चुके 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन तार के महुअरिया निवासी मुंद्रिका प्रजापति के दो बैलों पर टूट कर गिर गया। जिससे दोनों मवेशियों की मौत हो गयी। मुंद्रिका प्रजापति ने बताया कि मेरे घर के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार जर्जर हो चुकी थी। जो इससे पूर्व भी टूट कर गिरी थी। जर्जर तार को बदले जाने के बावत लाइनमैन से कहा गया था लेकिन उसने नहीं सुनी और आज जर्जर तार टूट कर गिर गया जिससे हमारे दो मवेशी मर गए,उन्होंने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है|