योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र मे नट एवं चेरो जाति के जरूरतमंद गरीब परिवारो को आवास मुहैया कराने का दिया आदेश
सोनभद्र (राम आशीष यादव)
-अब सोनभद्र मे नट एवम चेरो जाति के गरीब परिवारो को मिलेगा आवास
-योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र मे नट (अनुसूचित जाति) एवं चेरो (अनुसूचित जनजाति) के जरूरतमंद गरीब परिवारो को आवास मुहैया कराने का दिया आदेश
-मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्राथमिकता सूची मे सम्मिलित करने के योगी आदित्यनाथ ने दिये आदेश
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने नट (अनुसूचित जाति) एवं चेरो (अनुसूचित जनजाति) के जरूरतमंद गरीब परिवारों को
(सोनभद्र एवं वाराणसी जनपद में) आवास मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्राथमिकता सूची में सम्मिलित करने के आदेश दिए हैं।@spgoyal @sanjaychapps1 pic.twitter.com/LOspSsnP5h— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 21, 2021
-योगी आदित्यनाथ के आदेश से अब जिले मे नट (अनुसूचित जाति) एवं चेरो (अनुसूचित जनजाति) के जरूरतमंद गरीब परिवारो को मिल सकेगा आवास