जाम के झाम से बेहाल बीजपुर वासी,बैढन बीजपुर मार्ग पर ट्रको का जाम,आवागमन बाधित
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर थाना क्षेत्र के सिरसोती बीजपुर बैढन मार्ग पर रविवार की रात से एक ओवरलोड बालू ट्रक खराब होने के कारण बीजपुर बैढन बाईपास मार्ग के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। जाम रविवार की रात से सोमवार को लगा रहा जिससे ग्रामीणों सहित परियोजना में काम करने वाले श्रमिकों और दुपहिया चार पहिया वाहनों सहित बसों पर सवार यात्रियों को भारी जलालत झेलनी पड़ी। जाम में आड़े तिरछे खड़े सैकड़ों ट्रकों के कारण लगभग यह जाम ज्यादा परेशानी का सबब बन गया।
एमपी के गोभा से यूपी के नेमना जंगल तक लगभग 15 किलो मीटर तक लगे जाम के कारण दोनो पटरी पर वाहनों की बेतरतीब कतार से रविवार रात से सोमवार तक आवागमन बाधित रहा।यूपी एमपी बार्डर से रेनुकूट बीजपुर मार्ग पर भीषण जाम के कारण लोगबाग पसीने से तरबतर नजर आए जाम में फंसे छोटे बच्चों बुजुर्गों की हालत देखने लायक थी। आएदिन जाम के झाम से बीजपुर पुनर्वास प्रथम को जोड़ने वाली सिंगल सड़क पर आवाद विस्थापितो की जिंदगी नारकीय हो गई है विस्थापित परिजनों के घर के सामने बेतरतीब खड़ी ट्रकों के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बताया जाता है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नकटू में ओवरलोड जांच के लिए टास्क फोर्स और खनिज विभाग का बैरियर तो लगा दिया गया है लेकिन अभी भी ओवरलोड बालू ट्रकों का संचालन बदस्तूर जारी है और इसी ओवरलोड के कारण आएदिन जाम के झाम से यहाँ के लोग जूझ रहे हैं और खनन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।