सोनभद्र

ओवरलोड बालू लदे वाहनों का संचालन जारी

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर ब्लॉक के सांगोबांध-म्योरपुर मार्ग के बीच फरीपान में ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए स्थापित चेक पोस्ट से ओवरलोड ट्रक पार कराए जा रहे हैं। हालांकि इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस की टीम ने पिछले दिनों सख्ती की थी। लेकिन, अब फिर से ओवरलोड परिवहन शुरू हो गया है।
सूत्रों की माने तो पुलिस की सख्ती के बाद चेक पोस्ट पर खुले आप ट्रको को पास कराने का समय अब केवल रात में कर दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रति ट्रक डेढ़ हजार की जगह अब दो से ढाई हजार रुपये लेकर वाहनों को छोड़ा जा रहा है। बैरियर पर तैनात खनन विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारियों सहित लेखपाल की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है। सूत्रों के अनुसार शाम होते ही वहां लेन-देन का खेल शुरू हो जाता है। शुक्रवार की शाम 8 बजे से दर्जन भर ट्रकों को इसी तरह छोड़ा गया। शनिवार को दिन में ओवर लोड वाहन नहीं चले। इसके पूर्व बुधवार की रात भी यही खेल चला। उसके एक दिन पूर्व भी ओवर लोड वाहन छोड़े गए। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जब क्रॉस चेकिंग करायी गयी तो म्योरपुर में आठ ओवर लोड वाहन पकड़े गए थे। ओवर लोड वाहनों के संचालन से सड़क जगह जगह टूट रही है। रमेश ,बेचन, अमन, रामनरायन ,जमुना आदि पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने ओवर लोड परिवहन पर अंकुश लगाने की मांग जिला प्रशासन से उठायी है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App