बेहतर कार्य के लिये दुद्धी कोतवाल पंकज सिंह को मिला प्रशस्ति पत्र
दुद्धी/सोनभद्र (मु शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) बेहतर कार्य के लिये दुद्धी कोतवाल पंकज सिंह को मिला प्रशस्ति पत्र। तेज तर्रार पुलिस आफिसर पंकज सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नही है। पंकज सिंह को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। आपको बताते चले कि ये प्रशस्ति पत्र उन्हे बीते दिनो दुद्धी थाना क्षेत्र मे अपराध एवं अपराधियो पे प्रभावी नियन्त्रण एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखते हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निकटता से अधीनस्थो का पर्यवक्षण कर अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ करने पे मिला।
वही बातचीत मे पंकज सिंह ने कहा के प्रशस्ति पत्र मिलने से वाकइ मे मुझे खुशी मिली है। और इससे आगे भी निस्वार्थ भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। अंत मे उन्होने कहा के दुर्दांत अपराधियो का अंत करना और पीड़ित को न्याय के लिए अपराधियो को न्यायालय तक पहुचाना ही वर्दी पहनने का मुख्य मकसद है।