भाजपा नेता ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर रेणुकूट नगर मे सब्जी मंडी के निर्माण का किया मांग
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) भाजपा नेता ने प्रभारी मंत्री जी को ज्ञापन देकर रेणुकूट नगर मे सब्जी मंडी के निर्माण क्या किया मांग। जिले के दौरे पे आये प्रभारी मंत्री सोनभद्र सतीश द्विवेदी जी को रेणुकूट नगर में सड़क पर बढ़ते वाहनों और भीड़ के कारण होती दुर्घटनाओं के सम्बंध में व उनके निवारण हेतु भाजपा आईटी विभाग काशी क्षेत्र के सहसंयोजक व भाजपा सभासद श्री राज वर्मा, जिला संयोजक भाजपा आईटी विभाग अभय सिंह एवं भाजपा नेता हेमंत सिंह राणा ने ज्ञापन देकर रेनुकूट नगर में सब्जी मंडी के निर्माण की मांग को प्रमुखता से रखा। भाजपा नेता राज वर्मा ने प्रभारी मंत्री जी से कहा की सब्जी मंडी निर्माण से सड़क के दोनों ओर लगने वाली दुकाने और उनके ग्राहक स्थानांतरित हो जायेंगे जिससे सड़क पर भीड़ कम होगी और दुर्घटनाओ में कमी आयेगी। प्रभारी मंत्री जी ने इस विषय को जल्द ही हल कराने का आश्वासन दिया।