सीएचसी चोपन अस्पताल करोड़ो के लागत से मरम्मत कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट टपक रहा पानी
चोपन( गुड्डू मिश्रा)।स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन का औचक निरीक्षण करने पहुचे अनिल यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जहां तमाम खामिया मिली उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल मे करोड़ो के लागत से मरम्मत का कार्य हो रहा है जिसमे अस्पताल में पूरी तरह से आकस्मिक कक्ष,चिकित्सकों के कक्ष व मुख्य द्वार व तमाम कमरों में पानी टपक रहा हैं जिससे डॉक्टरों व स्टाफों के साथ ही आने वाले मरीजों को भी काफी सामना करना पड़ रहा हैं साथ ही कार्य पूर्ण हो चुका है। जिससे काफी समस्या उत्पन्न हो रही हैं इस मरम्मत के कार्य मे भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
वही अनिल यादव ने कहा की यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री/प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का आज जनपद के कई विकास खण्डों में कार्यक्रम आयोजित था जिसके तहत विकास खण्ड चोपन में उन्होंने अपने सरकार के कार्य की सराहना करते फुले नही समा रहे थे।वही इस रास्ते से गुजरने पर भी इस अस्पताल पर नजर फेर निकल गये।
बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों व नेतागण को सीएचसी व पीएचसी को गोंद लेने का व उसको सुंदरीकरण कराने का निर्देश दिया था मुझे लगता है हर कार्य की तरह यह भी कमीशनखोरी की भेंट तो नही चढ़ गया।
अनिल यादव ने कहा की प्रदेश सरकार ने जो सपना पंचायत चुनाव में देखा था उसका करारा जवाब जनता ने दिया है जिसमे ज्यादातर जनप्रतिनिधी अन्य दलों से जीत कर आये है आज यह कार्यक्रम उन सभी को गुमराह करने की प्रयास किया जा रहा है
जनता सरकार के कारनामों को जान चुकी है जो की साफ तौर पर स्प्ष्ट हो गया है की जनता आगामी आने वाले चुनावों के किसके साथ होगी।