बारिश के कारण करहिया संपर्क मार्ग पुलिया ढहा
विंढमगंज /सोनभद्र(राम आशीष यादव)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली करहिया संपर्क मार्ग पर जोरकहू गांव में 6.400 किलोमीटर पिलर के पास स्थित पुलिया का पाया ढह जाने से यहां खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व ही पुलिया के पाये में दरार आ गया था। कुछ दिन पहले आई तेज बारिश के बहाव में पहले से क्षतिग्रस्त हो चुकी पुलिया का पाया ढह गया। तीन पायों पर निर्मित पुलिया के बीच का पाया ढह जाने के कारण यहां से भारी वाहनों के गुजरने पर खतरा मंडराने लगा है।क्षेत्र के डूमरा, कोरगी, पतरिहा, जोरकहू, करहिया, बासीन, औराडंडी, घिचोरवा आदि दर्जन भर गांवों के लोग दुद्धी तहसील मुख्यालय पर जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं।
इस संबंध में दुद्धी उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने शुक्रवार को मौके पर निरीक्षण कर बताया कि महुली करहिया मार्ग पर ग्राम कोरगी निकट जोरकाहु पर्यटन स्थल कनहर नदी के किनारे स्थित सीजिया नाला पर बने पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आवागमन बाधित है । इस पुल के बगल से PWD द्वारा वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था जो तेज़ बहाव से बह गया। पुनः वैकल्पिक मार्ग बनाकर मार्ग पर आवागमन बहाल करने का काम किया जा रहा है। इस पुल का पुनर्निर्माण DMF फण्ड से प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय से वार्ता की गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।