सोनभद्र
सोनभद्र का मानसून: 23 जून तक होगी बारिश
सोनभद्र भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों में आंशिक बदली से मुख्यतः बदली रहने के और गरज-चमक के साथ बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है । अधिकांशतः हवा की दिशा दक्षिणी-पश्चिमी रहने के साथ गति 12.0-17.0 किलोमीटर प्रति घंटा (हल्की से मध्यम) रहने के आसार हैं । इस बीच न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ न्यूनतम/अधिकतम आद्रता के 45.0-54.0/92.0-97.0% के बीच रहने की संभावना है। इसकी सूचना डॉ पी0 के0 सिंह (वरिष्ठ वैज्ञानिक/अध्यक्ष) डॉ0 रत्नाकर पाण्डे (नोडल अधिकारी)
विनीत कुमार यादव विशेषज्ञ (कृषि मौसम) कृषि विज्ञान केन्द्र, तिसुही, सोनभद्र ने दी।