सोनभद्र

पहली बारिश में कच्ची मकान ढहा

महुली, सोनभद्र। दुद्धी ब्लाक में मानसून की पहली बारिश से दो गरीब ग्रामीणों का मिट्टी का बना घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। उसके पास अब रहने की अन्य कोई व्यवस्था नहीं है। जानकारी के अनुसार दो दिन से रुक रुक कर झमाझम बारिश के कारण फुलवार गांव के रमेश घासिया व दिनाय भुइया के मिट्टी का घर गिर गया। घर के गिर जाने से परिवार बेघर हो गया। पीड़िता ने बताया की रात्रि में अचानक धीरे-धीरे मकान ढहने लगा। यह देख सभी घर के सदस्य घर से बाहर आकर अपनी जान बचाई। उसने बताया कि घर में रखी हुई चीजें निकाल नहीं पाने के कारण पूरी तरह नष्ट हो गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिला। अब तो बारिश में मकान ढह जाने से उसका परिवार कहां रहेंगे। कैसे रहेंगे सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। उसने बताया कि एक तो वैश्विक महामारी हम गरीबों का जान ले रही है और ऊपर से मकान के ढह जाने से हमारा रहने का आसरा खत्म हो गया। ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की कोशिश किया जाएगा। जब तक कुछ नहीं हो रहा है तब तक के लिए बैकल्पिक वेवस्था बनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App