अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष व सदस्य बनाये जाने पर जताया हर्ष- सुरेन्द्र अग्रहरि
सोंनभद्र। प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन कर सोनभद्र जनपद के कार्यकर्ताओं को महत्व दिए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया । इस आयोग में विंढमगंज मण्डल से रामनरेश पासवान जी को उपाध्यक्ष नामित किया गया है साथ ही श्रवण सिंह गोड़ को इस आयोग का सदस्य बनाया गया है ।साथ ही बंजरिया निवासी अमरेश चेरो जी को भी सदस्य बनाकर सोनभद्र जिले को महत्व दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि रामनरेश पासवान जी शुरू से भाजपा के साथ रहे और दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से 3 बार चुनाव लड़े लेकिन सफलता नही मिल पाई ,बीच में सपा के टिकट पर भी चुनाव लड़े लेकिन उस पार्टी से भी जीत नही पाये और पुनः भाजपा में आ गए और फिर पार्टी ने कई जिम्मेदारी सौंपी और 16 जून 2021 को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग का उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है ,बड़ी जिम्मेदारी है।इसी प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रहे आदिवासी समाज से सबद्ध रखने वाले श्रवण सिंह गोड़ को सदस्य बनाया गया । चेरो समाज से अमरेश चन्द चेरो को भी इस आयोग का सदस्य बनाया गया ।इस प्रकार इस आयोग में सोनभद्र जिले से उपाध्यक्ष व दो सदस्य बनाये गए है। इस जनपद में आदिवासी समुदाय की संख्या भी अधिक है जिससे ऐसा अनुभव हो रहा है कि आदिवासी समुदाय की समस्याओ को तरजीह मिलेगी।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, विंढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंहः कमल, वरुण जौहरी, अजय गुप्त, पंकज गोस्वामी , राकेश गुप्ता, मोनू सिंह, सुमित सोनी आदि कार्यकर्त्ताओ ने तीनों लोगो को एस सी,एस टी आयोग में नामित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया हैं।।
।