पत्नी को विदा किया और रस्सी से लटक गया युवक
बभनी/सोनभद्र (सारिफ खान) बभनी थाना क्षेत्र के जौराही गांव में बुधवार की रात एक युवक ने अपने कमरे में नायलून की रस्सी का फंदा बनाकर धरन में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार मंशाराम 28 पुत्र शिव लखन निवासी जौराही बुधवार को दिन में घर पे ही हसी खुशी से रहा। दोपहर में अपनी पत्नी को मायका भी भेजा। पत्नी को विदा करने के बाद वह दिन में घर के काम में लगा रहा।रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया।सुबह जब वह काफी देर तक सोकर नही उठा तो उसके घर वाले आवाज लगाना शुरू किया। आवाज देने के बाद भी जब मंशा का कोई पता नही चला तो लोग उसके कमरे के पास गये और दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नही खुला। दरवाजा नही खुलने पर लोगों को शक हुआ तो खिड़की से झांक कर देखा तो उसका शव धरन के सहारे लटक रहा था। लोगों ने घटना की सूचना पास पड़ोस और ग्राम प्रधान को दिया। सूचना पाकर ग्राम प्रधान अर्चना देवी भी मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया दिया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। मंशा राम ने फासी क्यो लगाई इसका खुलासा नही हो सका।