सोनभद्र
राबर्ट्सगंज एसएचओ अविनाश चंद्र सिंहा हटे,शैलेश राय को मिला राबर्ट्सगंज का कमान
सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/विकास द्विवेदी)
-राबर्ट्सगंज एसएचओ अविनाश चंद्र सिंहा हटे
-शैलेश राय को मिला राबर्ट्सगंज का कमान बने राबर्ट्सगंज एसएचओ
-गाजीपुर निवासी शैलेश राय चोपन,अनपरा सहित ओबरा एसएचओ रह चुके है
-शैलेश राय इलाहाबाद,आगरा सहित कइ जिलो मे अपनी सेवा दे चुके है
-चोपन इम्तियाज अहमद हत्याकांड का खुलासा करने मे शैलेश राय की भूमिका अहम रही थी
-अविनाश चंद्र सिंहा को 58 वर्ष पूरा होने के कारण राबर्ट्सगंज एसएचओ के पद से हटाया गया
-अविनाश चंद्र सिंहा को एएचटीयु प्रभारी बनाया गया
-पुलिस लाइन मे रहे दरोगा हसीब अहमद को अपराध शाखा प्रभारी बनाया गया