सुखपुरा एसएचओ गगनराज सिंह और एसओजी ने नशे के सामान,तमंचा कारतूस के साथ 5 आरोपी को किया गिरफ्तार
बलिया सुखपुरा एसएचओ गगनराज सिंह और एसओजी ने नशे के सामान,तमंचा कारतूस के साथ 5 आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से 4 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 71 किलो नाजायज गाजा, 6 मोबाइल ,2 अदद तमंचा,4 जिंदा कारतूस ,2 वाहन (बोलेरो व बैलेनो) बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सुखपुरा एसएचओ गगनराज सिंह,एसआइ राम सिंह मय फोर्स,एसओजी प्रभारी राम सजन नागर मय एसओजी टीम द्वारा आरोपी चन्दन यादव पुत्र बुल्ली यादव निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया बलिया,राज कुमार महतो पुत्र शिवजी महतो निवासी सीताबदियर घोरी टोला बैरिया बलिया,आशीष कुमार सिंह पुत्र बरमेश्वर सिंह निवासी दलजीत टोला बैरिया बलिया, आकाश वर्मा पुत्र प्रभुनाथ वर्मा निवासी निर्जापुर मानिक छपरा बैरिया बलिया,सुनील सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी भवन टोला बैरिया बलिया को बसन्तपुर मोड़ बहद ग्राम मिढ्ढा के पास से 2 अदद वाहन (बोलेरो व बैलेनो) मे लदे 04 बोरियों में 71 किलो गाजा,6 मोबाइल व 2 अदद अवैध तमंचा मय 4 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पे आरोपी के विरुद्ध थाना सुखपुरा मे (1) मु0अ0सं0- 92/2021 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सुखपुरा बलिया (2) मु0अ0स0- 93/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सुखपुरा बलिया (3). मु0अ0स0- 94/21 धारा 3/25 आयुध अधिनिमय थाना सुखपुरा बलिया अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।