सोनभद्र
पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ केस दर्ज , जाँच में जुटी पुलिस
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा लीलाडेवा निवासिनी अनामिका जायसवाल ने सोमवार को थाना प्रभारी देवतानंद सिंह को तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके पति विनोद कुमार जायसवाल पुत्र कैलाश नाथ जायसवाल आए दिन मारते-पीटते रहते हैं। सोमवार को भी उनके पति ने उनके पिता व भाई के सामने गाली-गलौज देते हुए मारकर घायल कर दिया।साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर उसका चिकित्सकीय परीक्षण करवाकर आरोपी पति के खिलाफ मु0अ0 संख्या 53/2021 के तहत आईपीसी की धारा 498 ए, 323, 504 व 506 का मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई शुरू कर दी।