पुलिस ने ट्रकों से ओवरलोड बालू कम करवाया
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक के बभनी और म्योरपुर थाने के बीच सांगोबांध म्योरपुर मार्ग पर स्थित बैरियर पर रविवार को पुलिस ने ट्रकों से ओवरलोड बालू कम करवाया। ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद पुलिस वालों ने खनिज विभाग के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।
उक्त खनिज बैरियर से बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को पास कराए जाने की सूचना मिलने के बाद एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने स्तर से तहकीकात करवाई। शनिवार को इस बात की पुष्टि होने पर उन्होंने बभनी पुलिस को मौके पर जाकर कार्रवाई करने को कहा। इस पर रविवार को प्रभारी निरीक्षक और एकएसआई आनन फानन में मौके पर पहुंचे तो कर्बला चौराहा से लेकर चेक पोस्ट तक दर्जनों वाहन ओवर लोड मिले । पुलिस ने वाहनों से बालू उतरवाकर डंप कराया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी भी सक्रिय हो गए और ओवर लोड वाहनों को रात में चेक पोस्ट से आगे बढ़ने नही दिया गया। जिसके कारण बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की लाइन लग गई। चेक पोस्ट पर तैनात लेखपाल कुंदन कुमार ने बताया कि रात में एक भी ओवर लोड वाहन चेक पोस्ट पार नहीं कर पाए हैं।