सोनभद्र

कोटेदार द्वारा मनमानी करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

विंढमगंज/सोनभद्र(राम आशीष यादव)।

करहिया में मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा

कोटेदार द्वारा कार्डधारकों से किया जाता हैं अभद्र भाषा का प्रयोग

विंढमगंज।सोनभद्र।विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत करहिया के कोटेदार के खिलाफ कार्ड धारको ने मोर्चा खोल दिया है ग्रामीणों ने कोटेदार पर मनमानी करने का आरोप लगाया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को पूरा यूनिट का राशन नही दिया जाता हैं और न ही समय से दिया जाता हैं अपना यूनिट का पूरा राशन मांगने पर कोटेदार द्वारा गाली गलौज किया जाता हैं और धमकी भी दिया जाता हैं यहाँ तक कि कुछ कार्ड धारकों को तो बायोमैट्रिक लगाने के बाद भी राशन नही देता हैं और कुछ बोलने पर जो करना है कर लो कहते हुए धौस बनाता है।

जिससे त्रस्त होकर आज हम सभी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ओबरा को पत्र लिखकर कर न्याय की गुहार लगाई हैं। ग्राम प्रधान करहिया रामकिशुन चेरो ने सेल फोन पर बताया कि आज बैठक रखा गया था। बैठक में कोटेदार द्वारा अभद्र व्यवहार करने व मनमानी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया हैं।ये हमारी समस्या नही गांव की समस्या हैं इसलिये हम चाहते हैं कि गरीब आदिवासी कार्ड धारको को पूरा हक मिले जिससे लोग अपना जीवन यापन कर सके। और जनता के हक मारने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाई हो।इस मौके पर वार्ड सदस्य गीता देवी ,पनपती देवी,सरिफा,श्याम चरण ,विजय कुमार, प्रदीप,सतेंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्ड धारक मौजूद थे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App