सोनभद्र
ग्राम पंचायत सदस्यो का चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) विकास खण्ड के चार ग्राम पंचायतों सिलहटा, गड़ईगाड़, परही तथा तकिया के कुल तेरह ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ । एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल ने बताया कि सिलहटा में 74%, गड़ईगाड़ 67% ,परही में 70% तथा तकिया में 50.03 % मतदान हुआ है । मतगणना जनसेवा इण्टरमीडिएट कालेज फुलवारी मे 14 जून को सुबह आठ बजे से करायी जायेगी और परिणाम भी कुछ घंटे मे घोषित किया जा सकता है।