सोनभद्र
नगवा ब्लाक के 9 ग्राम पंचायत के लिये चल रहा है मतदान
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवा में कुल 9 ग्राम पंचायतों में 10 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। जैसे में बनबहुआर में दो बिजवार में एक वैनी में एक दुबेपुर में एक चकया में एक पनौरा में एक मड़पा में एक मझुई में एक और पनिकप कला में एक कुल 10 सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वैनी बूथ पर 3:00 बजे तक करीब 90 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। मतदान केंद्र पर एक-एक करके लोग आ रहे हैं कोई भीड़ नहीं है। शांति पूर्वक मतदान चलराहा है रायपुर थाना क्षेत्र में थाना रायपुर प्रभारी विश्वज्योति राय के देख रेख में शांति पूर्वक मतदान चल रहा है।