सोनभद्र
गिट्टी लदा हाईवा पलटा बाल-बाल बचा ड्राइवर
विंढमगंज/सोनभद्र(राम आशीष यादव)।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह स्थित रेलवे गेट लाईन के पास गिट्टी लदा हाईवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया रेलवे पुल निर्माण के लिए गिट्टी ले कर एक हाईवा गाड़ी जैसे ही पुल निर्माण स्थल के कुछ दुरी पर पहुंचा ही था की पलट गया टायर मिट्टी में धंसने से हुआ हादसा। संयोग अच्छा रहा कि इस हादसे में गाड़ी चालक को मामूली चोटें आईं।
कच्ची रास्ता में बारीश का पानी जमा था चालक अभी कुछ समझ पाता कि ट्रक अनियंत्रित होकर गिरा। आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि चालक हाईवा गाड़ी में ही फसा है। लोगों ने चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज में ले गये। चालक अपना नाम सन्त लाल यादव पुत्र माया शंकर यादव उम्र 20 वर्ष गांव झिरकाझंडी,थाना कोन,जिला सोनभद्र का रहने वाला बताया।