सोनभद्र
कर्मनाशा नदी मे नाबालिग लड़का का शव मिलने से मचा हड़कम्प
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के तेलाडी गाव निवासी महेन्द्र यादव के पुत्र शिवम 7 वर्ष शनिवार रात गाव मे बरात देखने गया था जो घर सुबह रविवार के दिन भी नही आया तो घर वालों ने उसे अगल बगल के गाव मे खोजा जा रहा था तभी रास्ता चलते राहगीरो द्वारा नल राजा के उत्तर दिशा कर्मनाशा नदी में एक लड़के की लाश पानी मे उतराइ देख कर अगल बगल के लोगो को सुचना दिया और तत्काल थाना रायपुर पुलिस को सूचना ग्रामिणो द्वारा दिया गया। मौके पे रायपुर पुलिस और सदर सीओ आशीष मिश्रा ने लाश को नदी से बाहर निकलवाई तो पहचान हुआ की महेन्द्र यादव के लड़का शिवम का शव है। जिसे सुन कर घर वालों में मातम छा गया। लाश को पंचनामा कर पीएम के लिए जिला हास्पिटल भेज दिया गया।