विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिरला कार्बन परिसर में किया गया वृक्षारोपण
रेणुकूट।(सोनभद्र)
जी.के.मदान
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लांट परिसर में शनिवार को पौधरोपण किया गया। बिड़ला कार्बन के यूनिट हेड आर के रघुवंशी ने एडीएम बिल्डिंग लान में फाइकस व पीपल का पौधा लगाकर पौधरोपण की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौधों की कमी से आज पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी हो गई है ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ही इस वर्ष कंपनी द्वारा ऑक्सीजन बाहुल्य पौधों को बहुत अधिक संख्या में लगाया जा रहा है। यूनिट हेड ने कहा कि कंपनी परिसर के अलावा विकास के लिए अंगीकृत क्षेत्र के कई गांव में भी कंपनी के सीएसआर विभाग द्वारा फलदार पौधों का रोपण कराया जा रहा है। वृक्ष और जंगल मानव जीवन के लिए प्रकृति द्वारा दिए गए अनमोल उपहार की तरह है हमें पौधों की सेवा घर के सदस्यों की तरह करनी चाहिए। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है इंसान अपने स्वार्थ में वृक्षों व वनों का दोहन करते हुए बड़े-बड़े कंक्रीट के इमारत तो बना लिया लेकिन अब वृक्षों की कमी से होने वाली समस्याओं को पूरा विश्व झेल रहा है। इस मौके पर मानव संसाधन प्रमुख जया कोकाटे,उपेंद्र मिश्रा, रमेश पांडेय,पंकज श्रीवास्तव, घनश्याम यादव, महेंद्र सिंह, सैयद इस्लाम समेत कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पिपरी वन रेंज क्षेत्र के पाटी ग्राम पंचायत में गोष्ठी का आयोजन करके पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वन क्षेत्राधिकारी वी के पांडेय ने ग्रामीणों को हरे पेड़ों को न काटते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करते हुए इसका संरक्षण करने की सलाह दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान ईश्वर प्रसाद, दीपचंद, अनिल कुमार श्रीवास्तव, फूलचंद यादव, संजीव कुमार, मदनलाल, समारू समेत अन्य लोग मौजूद रहे। नगर क्षेत्र के खाड़पाथर में स्थित ग्रीनलैंड स्कूल में पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी मनमोहन मिश्र की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर अजय राय, राजीव सिन्हा, बलजिंदर सिंह, सत्यप्रकाश पांडेय, यतीश सिंह, राकेश सिंह, आशीष शुक्ला, राज वर्मा, एसपी पांडेय, अभय भार्गव, अखिलेश यादव, दीपक गोंड़ आदि मौजूद रहे।