विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जरहा में लगाए गए फलदार और छायादार वृक्ष
बीजपुर (विनोद गुप्त )। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को जरहा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत नकटू वन चेक पोस्ट चौकी परिसर में वनक्षेत्राधिकारी मु० जहीर मिर्ज़ा के नेतृत्व में फलदार और छायादार पौधों का रोपड़ कर धरती को हराभरा रखने तथा पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इसअवसर पर जिला पंचायत सदस्य जरहा रामविचार सिंह गौड़ , पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव , सिरसोती ग्राम प्रधान विजय सिंह गौड़, वन दरोगा मु० नूर आलम, सरोज कुमार ने संयुक्त रूप से अमरूद, आंवला, पाकड़, शीशम, कंजी सहित अन्य प्रकार के दर्जनों बृक्षों का रोपड़ कर पर्यावरण को सुद्ध और धरती को हराभरा रखने का संदेश दिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अन्य वन कर्मियों राजबली सिंह, अगस्तमुनि तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, बीरेंद्र कुमार चौबे, प्रकाश नारायण दुबे, सहित अन्य वन कर्मियों ने भी पौधरोपड़ कर रोपे गए पौधों की सुरक्षा के प्रति संकल्प लिया। इसअवसर पर वन रेंज अधिकारी ने उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को संकल्प लेना चाहिए कि धरती से एक भी पेड़ अगर कटा तो एक जीव की हत्या हुई इस लिए बृक्ष मानव जीवन के लिए बरदान हैं सभी को मिलजुल कर वृक्ष और वन की रक्षा करनी चाहिए जिससे आम जनजीवन को सुद्ध हवा और छाया मिल सके। इसअवसर पर मुन्नालाल गुप्ता, सुरेंद्र अग्रहरि, लक्ष्मी प्रसाद कसेरा, देवकुमार, सहित अन्य तमामं लोग उपस्थिति रहे।