सोनभद्र
टैंकर के धक्के से बालक की मौत
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गावँ के समीप टैंकर के धक्के से दीपक पुत्र सुखदेव उम्र 6 वर्ष निवासी परनी की
मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गयी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया है। टैंकर को पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई में जुटी हुई है।परिजनों ने बताया कि दीपक कुछ दिनों पूर्व रासपहरी अपने ननिहाल आया था शनिवार को वह सड़क के किनारे खेल रहा था कि अचानक टैंकर की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।