सोनभद्र
प्राथमिक विद्यालय में एलईडी वॉल प्रॉजेक्टर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर
दुद्धी, सोनभद्र। ब्लॉक संसाधन केंद्र दुद्धी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बराईडाड में स्मार्ट क्लास हेतु लैंको द्वारा LED वॉल प्रोजेक्टर लगाई गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल व शिक्षा मित्र फ़रीदा सिद्धकी व ग्राम पंचायत सदस्य गणेश प्रसाद, प्रभाकर प्रजापति ,जमील अहमद सहित ग्रामीण जनता ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिकीकरण से बच्चों का आकर्षण सरकारी विद्यालयों की तरफ बढ़ेगा तथा अभिवावकों का भी प्राइवेट विद्यालय में मोटी रकम देने से निजात मिलेगी जिसके लिए उपस्थित लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ख़ुशी का इज़हार किया।