सोनभद्र
भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो आरोपी को स्वाट,एसओजी और सुकृत पुलिस ने पकड़ा
सोनभद्र भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो आरोपी को स्वाट,एसओजी और सुकृत पुलिस ने पकड़ा। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन मे सुकृत चौकी अंतर्गत स्वाट प्रभारी व एसओजी टीम व सुकृत चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने ग्गौरही से अवैध शराब बाबू नंदन चौहान पुत्र किसान चौहान निवासी गौरही व चंदन चौहान पुत्र किसान चौहान निवासी गौरही से अवैध कच्ची शराब बनाने का उपकरण व कुल 70 लीटर नाजायज अवैध शराब बरामद कर विधि अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 264 /21 व 265 / 21 धारा 60व 61,(2) आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपी का चालान किया।