34 वीं पुण्यतिथि पर याद किये गए बालेश्वर लाल
कोरोना संकट में पत्रकारिता है बड़ी चुनौती
ओबरा(नीरज भाटिया)- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बालेश्वर लाल की 34 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी। इस दौरान ग्रामीण पत्रकारिता के लिए उनके प्रयासों को याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा में वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता विषय पर विशेष चर्चा हुयी। जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बालेश्वर जी ग्रामीण अंचल से थे, इसलिए उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों की समस्या व उनकी की जा रही अनदेखी को महसूस किया था। शुरुआत में पोस्टकार्ड के माध्यम से हर जनपद के पत्रकारों को जोड़ा,तत्पश्चात प्रदेश स्तर का संगठन गठित किया।उनका देहावसान 27 मई 1987 को जिला बलिया में हुआ था। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के बीच पत्रकारिता करना बड़ी चुनौती है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ योग शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव ने गिलोय से होने वाले लाभ बताते हुए गिलोय का पौधा भेंट किया। इस दौरान वरिष्ठ संपादक केएन सिंह,वरिष्ठ पदाधिकारी एसपी तनेजा,राम प्यारे सिंह एवं सुमन तिवारी आदि ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष संजय यादव ने किया।