सोनभद्र
बेलगाम विद्युत कटौती से क्षेत्रवासियों में आक्रोश
दुद्धी, सोंनभद्र। स्थानीय सब स्टेशन दुद्धी, अमवार, डूमरडीहा से लगातार विद्युत कटौती से दुद्धी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भारी आक्रोश है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि विद्युत कटौती सप्ताह दिनों तक क्यों किया जा रहा है। जबकि बिना आंधी तूफान का भी कटौती किया जा रहा है। इसके पूर्व में हुई आंधी तूफान बारिश से लगातार एक सप्ताह तक विद्युत आपूर्ति बंद थी। यह हाल रहेगा तो आने वाले 4 महीने लगातार विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बेपटरी रहेगी। कटौती होने के बाद एसडीओ जेई सहित स्थानीय विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की मोबाइल बंद हो जाती है। इसकी जिम्मेदारी कोई लेने वाला नही है। क्षेत्र के सांसद और विधायक तो कभी विजली के बारे में जानकारी भी लेना मुनासिब नही समझा।