जरहा न्याय पंचायत के 14 ग्राम पंचायतों मे खुली बैठक कर नई सरकार का गठन
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) जरहा न्याय पंचायत के 14 ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत भवन में पहली खुली बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से स्वास्थ्य एँव कल्याण समिति, जल प्रबधन समिति, नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, प्रशासनिक समिति, निर्माण कार्य समिति के अलावा स्वच्छता समितियों का गठन कर नए ढंग से गाँवों के विकास का संकल्प लिया गया । बैठक में कोबिड -19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक 14 ग्राम पंचायतों में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने अपने अपने गाँव के निर्वाचित सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिला कर गाँव की प्रत्येक समस्या के निवारण हेतु मन्त्रणा की। सदस्यों में विभागों के बंटवारे के बाद गाँवों में विकास का पहिया घुमाने के लिए बनी गाँव की नई सरकार गुरुवार से अपने अस्तित्व में आ गयी। नए ग्राम प्रधानों के पास गाँव का चार्ज मिलने के बाद लोगों में उत्साह देखा गया। जरहा न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत बीजपुर, सिरसोती, डोडहर , नेमना , जरहा, महुली, रजमिलान, इंजानी, लीलाडेंवा, सिंदूर , झीलों, पिंडारी, खम्हरिया, महरिकला, में गठन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश दुबे, दीपक सिंह के अलावा रोजगार सेवक, तथा गाँवों के तमामं सम्भ्रांत लोग और आम जनता बैठक में उपस्थिति रही।