नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का वर्चुअल शपथ ग्रहण आज
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण आज लगभग 11बजे 25 मई को नवसृजित विकास से वर्चुअल शपथ होगा।आज 25 मई को शपथ ग्रहण करने वाले प्रधानों सदस्यों लिंक भेजा गया है। जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी के रूप नामित रामशिरोमणि पाल एडीओ पंचायत करमा ने बताया कि कुल मिलाकर 63 ग्राम पंचायतों में10 ग्राम पंचायतों के प्रधान जिसमें कठपुरवा, सरौली, किंगरी, परही, केकराही, गढ़ई गाढ़, तकिया, सिलहटा, गौरिनिष्प, पुरखास के असंगठित ग्राम पंचायत होने के कारण शपथ नहीं ले पाएंगे। शेष 53 ग्राम पंचायतों के प्रधान तय कार्यक्रम के अनुसार लगभग 11 बजे वर्चुअल शपथ ग्रहण करेंगे यदि किसी कारण से शपथ न ले पाने वाले प्रधानों, सदस्यों को 26 मई को वर्चुअल शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर और न्याय पंचायत स्तर पर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। ब्लॉक स्तर पर दस और न्याय पंचायत स्तर पर 68 मजिस्ट्रेट नामित किये गए हैं। वर्चुअल शपथ ग्रहण के बाद संघठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को होगी। एडीओ पंचायत श्री पाल ने बताया कि करमा तहसीलदार घोरावल सुरेश शुक्ला को करमा ब्लॉक का मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
उनके साथ समकक्ष पुलिस अधिकारी भी लगाए हैं।पंचायतों में नामित किये लोग हैं जो 25 व 26 मई को ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल रूप से पद और गोपनीयता की शपथ के दौरान व्यवस्था देखने का कार्य करेंगे। साथ ही संघठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को होगी। एडिओ पंचायत ने बताया कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य अपने ही गांव से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेगे और शपथ लेंगे। सभी विकास अधिकारी प्रधानों और सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। 27 मई को संघटित ग्राम पंचायत की बैठक प्रधान और सदस्य गांव में खुद ही करेंगे।