पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने म्योरपुर मे महिला बैरक का उद्घाटन कर एसएचओ अजय सिंह को दिया दिशा निर्देश
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने म्योरपुर मे महिला बैरक का उद्घाटन कर एसएचओ अजय सिंह को दिया दिशा निर्देश। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना म्योरपुर स्थित नवनिर्मित महिला बैरक का उद्घाटन किया गया। इसके बाद थाना म्योरपुर स्थित मेस,कार्यालय इत्यादि का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उन्होने जिले के टाप टेन अपराधी, गैंगस्टर से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुये क्राइम कंट्रोल पर विशेष जोर देने को कहा। साथ ही उन्होने बैरक का निरिक्षण कर साफ सफाइ पे विशेष जोर देते हुये कहा आप लोग हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये इसके आलावा ड्यूटी के दौरान सेनेटाइजर का प्रयोग करे।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर एवं दुद्धी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।