सोनभद्र
5 दिन बात भी बिजली आपूर्ति बदहाल, 24 घण्टे मे 68 बार लाइन ट्रिप, लोगो मे आक्रोश
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) नधिरा सबस्टेशन से बखरीहवा फीडर की बिजली आपूर्ति पाँच दिन बाद भी बदहाल है। पिछले 24 घण्टे में 68 बार बिजली ट्रिप होने से उपभोक्ता पस्त हो गए हैं। बताया जाता है कि बीजपुर सबस्टेशन में खराबी आने के कारण बार बार लाइन ट्रिप कर रही थी। शनिवार रात बिजली आयी जरूर लेकिन रात 12 बजे के आस पास बिजली गुल हो गयी। लाइनमैन से जानकारी लेने पर बताया गया कि लोग कटिया मारी कर रहे हैं जिसके कारण नियमित आपूर्ति में समस्या खड़ी हो जा रही है। इसबाबत सबस्टेशन पर सम्पर्क कर कारण जानने की कोशिश की गई लेकिन कोई फोन नही उठाया जिसके कारण सटीक जानकारी नही मिल पाइ।