व्यापार मंडल अनपरा अग्रवाल समाज एवं ऊर्जांचल खाना बैंक संयुक्त रूप से 31 मई 2021 को रक्त दान शिविर का आयोजन
अनपरा/सोनभद्र इस कठिन समय मे मानव सेवा हेतु व्यापार मंडल अनपरा अग्रवाल समाज एवं ऊर्जांचल खाना बैंक संयुक्त रूप से 31 मई 2021 सोमवार को रक्त दान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह शिविर अग्रवाल धर्मशाला अनपरा बाजार मे ही अपने नगर वासियो के लिए विशेष व्यवस्था में कराया जायेगा। उक्त बाते कार्यक्रम के संयोजक नितेश सिंह चौहान ने कहा। उन्होने बताया कि आपके रक्त की कुछ बूंदे किसी को जीवन दान दे सकती है। वैक्सीन लेने के 27 दिन के उपरांत आप रक्तदान कर सकते है। आप या आपके नजदीकी मित्र, परिचित, पड़ोसी सभी इस विपत्ति के समय आगे आकर अपना नाम मुझे या कार्यक्रम संयोजकों को भेज सकते है , या आप सीधे अग्रवाल धर्मशाला पर भी आ सकते है।
समय का विशेष ध्यान दे 10:00 से 04:00 तक
कार्यक्रम संयोजक
नितेश सिंह चौहान 9565759595
अनिल जैन 9415679260
निखिल गट्टानी 9936749301
पंकज मिश्रा 9839298409
विजय कुमार सिंह 9415115068