मण्डलायुक्त ने संयुक्त चिकित्सालय, डिबुलगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण
सोनभद्र (भीम जायसवाल) मण्डलायुक्त ने संयुक्त चिकित्सालय, डिबुलगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने ज्ञापन सौप संयुक्त चिकित्सालय मे कोविड 19 संक्रमितो का उपचार प्रारम्भ किये जाने, संयुक्त चिकित्सालय को 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स व करहिया स्थित आक्सीजन प्लान्ट को लिक्विड आक्सीजन उपलब्ध कराये जाने की रखी मांग। मण्डलायुक्त, विन्ध्याचल मण्डल ने जिला संयुक्त चिकित्सालय, डिबुलगंज अनपरा को 30 शैय्या के आक्सीजन सपोर्ट सूविधा के कोविड 19 अस्पताल के रुप मे तब्दील कर कोविड 19 संक्रमित मरीजो का उपचार प्रारम्भ किये जाने को लेकर निरीक्षण किया व जानकारी ली। दौरे पर आये मण्डलायुक्त को सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने ज्ञापन सौप जिला संयुक्त चिकित्सालय मे कोविड 19 संक्रमितो का उपचार प्रारम्भ किये जाने, संयुक्त चिकित्सालय को 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स तथा करहिया स्थित आक्सीजन प्लान्ट को लिक्विड आक्सीजन उपलब्ध कराये जाने की मांग रखी तथा अवगत कराया कि सोनभद्र मे 1 अप्रैल, 2021 से 23 मई, 2021 तक 11,219 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हुये जिसमे म्योरपुर विकासखण्ड मे सर्वाधिक 5132 व्यक्ति संक्रमित पाये गये। जनपद के कुल संक्रमितो की संख्या मे 45.6 प्रतिशत संक्रमित म्योरपुर मे पाये गये परन्तु गैर परियोजना स्तर पर व म्योरपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत कोई शासकीय कोविड-19 अस्पताल नही है जिससे लोगो को परेशानियो का सामना करना पड रहा है। ऐसी परिस्थिति मे जिला संयुक्त चिकित्सालय, डिबुलगंज अनपरा मे कोविड 19 संक्रमितो के उपचार योग्य सुविधाओ की अविलम्ब बहाली कर कोविड 19 संक्रमितो का उपचार प्रारम्भ किया जाये तथा वाराणसी स्थित अथवा अन्य उच्च चिकित्सा केन्द्रो तक जाने हेतु संयुक्त चिकित्सालय को दो एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेन्स उपलब्ध कराया जाये।