म्योरपुर सीएचसी मे 25 बेड का बनेगा कोविड अस्पताल
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर ब्लाक के स्थानीय कस्बा स्थित सीएचसी के नये भवन के द्वीतीय तल पर 25 बेड का एल 2 कोविड अस्पताल की स्थापना होगी। शासन स्तर दिशा निर्देश से सी एच सी अस्पतालों में कोविड की तीसरी लहर की तैयारी की जाने लगी। शुक्रवार को एस डी एम दुद्धी रमेश कुमार ने नए भवन के सभी कमरों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेने के साथ अधीक्षक डा शिशिर श्रीवास्तव के साथ मंत्रणा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि एल 2 अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।इसकी तैयारी चल रही है। ऐसे में ग्रामीण अंचलों के कोविड मरीजों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित होगा। बताते चले कि ग्रामीणों अंचलों के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे अहीरबुढवा,मनरुटोला, कुड़पान सांगोबांध तक के मरीजों को पहले 105 किमी दुर जिला अस्पताल जाना पड़ता था।अब ऐसे मरीजों को 35 किमी दूरी तय कर एक घण्टे में अस्पताल पहुँच सकते है और उंन्हे सारी सुविधाएं भी यही मिल जाएगी। मौके पर वीरेंद्र कुमार,संतु,राम किशुन, सरोज खान आदि स्टाफ मौजूद रहे।