सोनभद्र

म्योरपुर सीएचसी मे 25 बेड का बनेगा कोविड अस्पताल

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर ब्लाक के स्थानीय कस्बा स्थित सीएचसी के नये भवन के द्वीतीय तल पर 25 बेड का एल 2 कोविड अस्पताल की स्थापना होगी। शासन स्तर दिशा निर्देश से सी एच सी अस्पतालों में कोविड की तीसरी लहर की तैयारी की जाने लगी। शुक्रवार को एस डी एम दुद्धी रमेश कुमार ने नए भवन के सभी कमरों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेने के साथ अधीक्षक डा शिशिर श्रीवास्तव के साथ मंत्रणा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि एल 2 अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।इसकी तैयारी चल रही है। ऐसे में ग्रामीण अंचलों के कोविड मरीजों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित होगा। बताते चले कि ग्रामीणों अंचलों के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे अहीरबुढवा,मनरुटोला, कुड़पान सांगोबांध तक के मरीजों को पहले 105 किमी दुर जिला अस्पताल जाना पड़ता था।अब ऐसे मरीजों को 35 किमी दूरी तय कर एक घण्टे में अस्पताल पहुँच सकते है और उंन्हे सारी सुविधाएं भी यही मिल जाएगी। मौके पर वीरेंद्र कुमार,संतु,राम किशुन, सरोज खान आदि स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
ओबरा स्थित आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड पर देव दीपावली पर 21 हजार दीपों से जगमगाया घाट,भक्तिमय रहा माहौ... 80 लाख के हेरोइन के साथ 6 तस्कर को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार रेणुकूट रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वालो को मिला हैंडपंप का सौगात सोनभद्र में जेएसडब्ल्यू स्टील कम्पनी द्वारा न्यू इंडियाआई, टी, आई के 251 अभ्यार्थियों का चयन देव दीपावली पर हजारों दीपों की जगमगाहट से गुलजार हुआ शिवाजी तालाब प्रथम जिला मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनपरा के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित रायपुर पुलिस ने 2 लाख गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार सोन संगम ने मनाया संविधान दिवस एसएचओ राजेश सिंह के स्वागत समारोह मे आर डी सिंह ने कहा स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिक... अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न
Download App