सोनभद्र

कॅरोना टीकाकारण को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगा अभियोग दर्ज , एस डी एम

किरबिल में झोलाछाप चिकित्सको ने फैलाई अफवाह,

ग्रामीण अंचलों में अपेक्षित परिणाम में झोलाछाप बने बाधक,

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत किरबिल में सुक्रवार को एस डी एम दुद्धी रमेश कुमार ने भृमण कर गांव में सेनेटॉईजेशन और ग्राम निगरानी समिति द्वारा मरीजों की पहचान कार्य की समीक्षा की।निगरानी समिति द्वारा एस डी एम को अवगत कराया गया कि लोग टीकाकरण के लिए तैयार नही है , कथित झोलाछाप चिकित्सको द्वारा अफवाह फैला दिया गया है कि टीका लगवाने से लोगो की मौत हो जाती है। जिससे निगरानी समिति को अपेक्षित सफलता नही मिल रही है।एस डी एम श्री कुमार ने निगरानी समिति और सी एच सी अधिक्षक को निर्देश दिया है कि ऐसे झोलाछाप चिकित्सको और जो लोग भी इस तरह के अफवाह फैला रहे है उनकी पहचान कर तत्काल उंन्हे अवगत कराया जाए और ऐसे लोगो के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहद अभियोग दर्ज कराया जाए। कहा कि जो भी इस तरह अफवाह फैलाया तो उसे शान्ति भंग में चालान किया जाएगा। कहा कि यह किरबिल गांव की ही समस्या नही है ग्रमीणों अंचलों में यह बात सामने आ रही है। कि लोग टीका लगवाने और बीमारी की जानकारी देने से कतरा रहे है। उन्होंने सभी निगरानी समितियों को निर्देश दिया है कि बीमार लोगो के लक्षण का पता लगाएं और उसकी पहचान करें। और बताये की वे सही इलाज कराये और टीकाकरण कराये इससे कोई खतरा नही है। वही सूत्रों की मॉने तो झोलाछाप चिकित्सक अपनी दुकानदारी चलाने के लिए ऐसे अफवाह फैला रहे है जिससे लोग सरकारी अस्पताल की सेवाएं न लेकर उन्ही से इलाज करॉए।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App