रुक रुक कर हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित, बिजली गुल
बीजपुर ( विनोद गुप्त )क्षेत्र में वैसे तो प्रति दिन तेज हवा और बरसात हो रही है लेकिन गुरुवार की सुबह से तेज गरज चमक के साथ रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। ग्रामीण इलाके में लोगों के घरों में पड़े मांगलिक कार्यक्रम लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। वहीं तेज गरज और चमक के कारण बिजली आपूर्ति भी जबाब दें चुकी है जंगली और पहाड़ी इलाका होने के कारण घरों में जहरीले जीवजंतुओं के निकले से लोगों को खतरा बढ़ गया है।
बगैर मौसम बारिश से गरीब तबके के लोग अपना कच्चा घर तक का छाजन नही कर पाए है जिसके कारण अब बारिश के कहर से लोगो के घर में सीघे पानी घुस रहा है। समय से पहले आँधी पानी के कारण तेंदू पत्ता की तुड़ाई भी प्रभावित हो रही है। तेंदू पत्ते की तुड़ाई से ग्रामीण अंचल में गरीबो के घर का एक साल का फुटकर खर्च इकट्ठा हो जाता था जो अब जाता दिख रहा है जिसके कारण अधिकांस लोगों के चेहरे पर मयूषी छाई हुई है।