सोनभद्र
जिला बदर अपराधी को भुवनेश्वर पांडेय ने किया गया गिरफ्तार
सोनभद्र (राम आशीष यादव) जिला बदर अपराधी को भुवनेश्वर पांडेय ने किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियो पे कारवाइ के अंतरगत चलाये गये अभियान के क्रम मे पन्नूगंज पन्नूगंज एसएचओ भुवनेश्वर पांडेय ने बजरिये मुखबिर की सूचना पे नरगा से जिला बदर अपराधी चन्दन कुमार राव पुत्र रामविलास निवासी नरगा पन्नूगंज को गिरफ्तार कर संसुगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये माननीय न्यायालय भेजा गया।