बीजपुर पुलिस ने युवती के साथ गैंगरेप के 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता) बीजपुर पुलिस ने युवती के साथ गैंगरेप के 3 आरोपी को किया गिरफ्तार। बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदूर के टोला धरतीडाड स्थिति मोटकी पहाड़ी पर हनुमान जी का दर्शन करने आये एक युगल जोड़ी को बंधक बना कर 3 युवको ने कुल्हाड़ी के बल पर युवती से बारी बारी बलात्कार कर क्षेत्र मे सनसनी फैला दी थी। सूचना पर पहुची बीजपुर पुलिस की डायल 112 ने युगल जोड़ी को थाने लाकर अग्रिम कारवाइ मे जुट गयी थी। आनन फानन मे पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह मौके का मुआयना कर आरोपी के गिरफ्तारी के आदेश दिये थे।
बीजपुर पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग अंतर्गत धारा 376 डी, 506 भादवि एवं 3(2)V एससी/एसटी एक्ट से सम्बंधित 3 आरोपी श्यामलाल (23 वर्ष) पुत्र रामकुवर पनिका, मुन्नीलाल पनिका पुत्र रामभजन पनिका (32 वर्ष) निवासीगण ग्राम झापर बभनी,अंगद केवट (25 वर्ष) पुत्र रामगनेश केवट निवासी ग्राम धरतीडांड़ बीजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी द्वारा बीजपुर थाना क्षेत्र मे एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था। जिस पर बीजपुर पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही उक्त के सम्बंध मे सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर घटना कारित करने के 24 घण्टे के अंदर आरोपी को धरतीडाड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।