सोनभद्र
Breaking news- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दुद्धी, सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जाबर गाँव मे बीती रात्रि करीब 11 बजे के आस पास जाबर गाँव मे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव में ही दो युवक किसी बात को लेकर कहा सुनी कर रहे थे कि अचानक धीरज जायसवाल पुत्र बिहारी लाल निवासी जाबर दुद्धी सड़क किनारे बेहोस की स्थिति में हो गया। तभी ग्रामीणों ने युवक की गंभीर हालत को देखते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुँच शव को कब्जे में लेकर करवाई में जुट गई। रात्रि में ही दुद्धी कोतवाली पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।