सोनभद्र

गांव की  मुखिया निर्वाचित होते ही ग्रामीणों की सेवा में जुटी संगीता जायसवाल

म्योरपुर/ सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

ग्रामीणों को जागरूक करने मास्क वितरण के साथ गांव को करा रही है सेनेटाइज

म्योरपुर-म्योरपुर ब्लॉक स्थानीय ग्राम पंचायत की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल, के मुखिया बनने से पहले ही कॅरोना का प्रभाव पूरे क्षेत्र में जानलेवा बन चुका था।इससे गांव भी अछूता नही रहा है चार बुजुर्गों सहित गांव में साथ कि मौत हो चुकी है जिसमे अधिकतर लोगों ने जांच नही कराया था।पर लक्षण लगभग सभी के कॅरोना के ही थे।

ऐसे में प्रधान ने अधिकारियों को गांव की स्थिति के बारे में जानकारी दी साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने की ठानी ।वे अपने पति और रोजगार सेवक तथा युवाओं को साथ लेकर ग्रामीणों को सफाई, मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने में जुटी है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर रही है साथ ही ब्लॉक के अधिजारियो से आग्रह कर गाँव को सेनेटाइज भी खुद साथ रह कर करवा रही है। श्री मति जायसवाल ने बताया कि हमारे सामने पहली चुनौती यही है कि सभी लोग जो 45 वर्ष से ऊपर के लोग है वे टीका लगवाए इसके लिए जागरूक कर रही हूँ। जो लोग बीमार है वे कॅरोना जांच कराए ,जो लोग डर रहे है उंन्हे सलाह दे रही हूं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दे। प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल का कहना है कि कॅरोना कर्फ्यू में लोगो के रोजगार छीन गए ऐसे में सरकार को चाहिए कि सभी लाल कार्ड धारकों को मुफ्त में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कराये।एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह ,बी०डी०सी श्याम नारायण पनिका ,इम्तियाज आलम ,अमित रावत,अमित जायसवाल ,अंकित जायसवाल मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App