पिपरी मे हुइ हत्या का हुआ खुलासा अंजनी राय ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान/रामकुमार गुप्ता) पिपरी मे हुइ हत्या का हुआ खुलासा अंजनी राय ने आरोपी को किया गिरफ्तार। पिपरी क्षेत्र मे एक अज्ञात शव मिला था जिसके सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का अनावरण करने का आदेश दिया गया था। अनावरण के आदेश के क्रम मे क्षेत्राधिकारी पिपरी के मार्गदर्शन मे एसएचओ अंजनी राय द्वारा अज्ञात शव का शिनाख्त कराने के बाद मृतक के पिता छठू प्रसाद पुत्र नागेश्वर ग्राम खड़सरा खेजुरी बलिया के तहरीर पर अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 58/21 आइपीसी धारा 302 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराकर विवेचना प्रारम्भ की गयी तथा मृतक लाल बाबू गुप्ता की हत्या मे शामिल आरोपी प्रभारक द्विवेदी पुत्र रामभवन द्विवेदी निवासी सोलंग सिंगरौली को घटना का अनावरण करते हुये गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम
पिपरी एसएचओ अंजनी राय
एसएसआइ अफरोज आलम
हेड कांस्टेबल विपिन दूबे
हेड कांस्टेबल रामबहादुर यादव
हेड कांस्टेबल योगेंद्र यादव
महिला कांस्टेबल सृष्टि गुप्ता