सोनभद्र
गली मुहल्लो व गावो मे किया सेनेटाइजर का छिड़काव
अनपरा/सोनभद्र सम्पूर्ण विश्व मे चल रही करोना जैसी खतरनाक महामारी से सुरक्षित बचाव के लिए अनपरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा सैनिटाइजर टैंको के माध्यम नगर पंचायत अंतर्गत एरियो के गली मोहल्लों और सड़कों पर जगह जगह सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसको लेकर आज समाज सेवी संजीव सिंह,कुंदन सिंह,कुंदन जयसवाल, प्रवीण गुप्ता के जरिये आवश्यक जगहो पर छिड़काव कराने को लेकर सेनेटाइजर टैंको कुछ घण्टो के लिए दीपू शर्मा को सौंप गया। इस दौरान दीपू शर्मा द्वारा स्वयं अपने हाथों से अपने बजरंग नगर स्थित गली मुहल्लो गाव व सड़को जैसे आवश्यक जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। छिड़काव के बाद लोगो के आस पास फैली गन्दगी से लोग खुद को सुरक्षित महूसस कर रहे है।