सोनभद्र

भरतूआ बंदूक मामले में पुलिस ने अभियुक्त को पकड़कर भेज न्यायालय

दुद्धी। स्थानीय कोतवाली पर दर्ज मु अ स.46/21 धारा308/338 Ipc एवम 3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त छोटे लाल पुत्र रिझन निवासी ग्राम तुर्रीडीह थाना दुद्धी को देर शाम सी सुधीर सिंह द्वारा गिरफ्तार कर आज चालान न्यायालय किया गया।न्यायालय ने अभियुक्त उपरोक्त को जेल भेज दिया।प्रकरण दिनांक 10 मई के है जिसमे अभियुक्त उपरोकत द्वारा अवैध भरतूआ बंदूक में बारूद भरते समय दाग गया था।उक्त प्रकरण में लोकनाथ पुत्र राजरूप गोंड़ ग्राम मुरता घायल हो गया था। इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने दिया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App