अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को प्रशासन ने पकड़कर किया सीज
दुद्धी। आज दिनांक 12/5/21को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध खनन/परिवहन माफियाओं के विरुद्धचलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखविर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय हमराहियान उपनिरीक्षक संजीव कुमार राय व हेड कांस्टेबल नन्दलाल सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश यादव व कांस्टेबल मुकेश कुमार के ग्राम औराडनडी कनहर नदी के किनारे पहुंच कर अवैध खनन /परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर मयटाली मयबालू जिसमें एक ट्रैक्टर महिंद्रा 275 डीआई रंगलाल चालक रमेश कुमार चेरो पुत्र मोती चंद्र निवासी कचनरवा के वाल थाना कोन जनपद सोनभद्र तथा दूसरा ट्रैक्टर महिंद्रा 265 डीआई रंगलाल चालक राजकुमार चेरो पुत्र अमृतलाल चेरो निवासी ग्राम कचनरवा के वाल थाना कौन जनपद सोनभद्र चला रहा था मौके पर अवैध अवैध खनन करके बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों व उनके चालकों को कब्जे में लेकर थाने लाकर दाखिल किया गया । श्री जी के दत्ता खान निरीक्षक द्वारा अवैध खनन करताओ के विरुद्ध तहरीर दिया गया जिसके आधार पर दोनों खनन कर्ताओं के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।