सोनभद्र

अवैध खनन कर रहे 2 ट्रैक्टर को विनोद सोनकर ने पकड़ किया सीज

विंढमगंज/सोनभद्र (राम आशीष यादव) अवैध खनन करने वालो पे चला विंडमगंज एसएचओ विनोद सोनकर का डंडा। अवैध खनन कर रहे 2 ट्रैक्टर को विनोद सोनकर ने पकड़ किया सीज। स्थानीय थाना से होकर गुजरने वाली कनहर नदी से कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर बालू खनन माफिया रात में बालू का अवैध खनन व परिवहन कर मालामाल हो रहे हैं जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध खनन,परिवहन माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे बीती रात मुखबिर की सूचना पे एसएचओ विनोद सोनकर द्वारा मय हमराही एसआइ संजीव राय व हेड कांस्टेबल नन्दलाल सिंह, राकेश यादव व मुकेश कुमार के ग्राम औराडनडी कनहर नदी के किनारे पहुंच कर अवैध खनन,परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर मयटाली मयबालू जिसमें एक ट्रैक्टर महिंद्रा 275 डीआई चालक रमेश कुमार चेरो पुत्र मोती चंद्र निवासी कचनरवा केवाल थाना कोन सोनभद्र तथा दूसरा ट्रैक्टर महिंद्रा 265 डीआई चालक राजकुमार चेरो पुत्र अमृतलाल चेरो निवासी ग्राम कचनरवा केवाल थाना कोन सोनभद्र चला रहा था। मौके पर अवैध खनन करके बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों व उनके चालकों को कब्जे में लेकर थाने लाया गया व विंढमगंज वन रेंज परिसर में खड़ा कर दिया गया। तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु खनन सर्वेक्षक श्री एसके पाल को जरिए दूरभाष अवगत कराते हुए उच्च अधिकारी गण को अवगत कराया गया। जिस के क्रम में खान निरीक्षक श्री जी के दत्ता द्वारा थाना आकर अवैध खनन करताओ के विरुद्ध तहरीर दिया गया। जिसके आधार पर दोनों खनन कर्ताओं के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। वही विंडमगंज वन रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने सेल फोन पर बताया कि थाने के इंस्पेक्टर के द्वारा दो ट्रैक्टर ट्राली बालू लदी हुई व एक ट्रैक्टर का इंजन लाकर खड़ा किया गया है।एसएचओ विनोद सोनकर ने कहा विंडमगंज परिक्षेत्र मे यदि कही भी कोई भी अवैध कार्य मे लिप्त होगा तो उसे बख्शा नही जायेगा साथ ही चेतावानी देते हुये कहा के मेरे क्षेत्र मे अवैध कार्य करने वाले या तो अपना धंधा बंद करे नहीं तो जेल जाने को तैयार रहे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App