अवैध खनन कर रहे 2 ट्रैक्टर को विनोद सोनकर ने पकड़ किया सीज
विंढमगंज/सोनभद्र (राम आशीष यादव) अवैध खनन करने वालो पे चला विंडमगंज एसएचओ विनोद सोनकर का डंडा। अवैध खनन कर रहे 2 ट्रैक्टर को विनोद सोनकर ने पकड़ किया सीज। स्थानीय थाना से होकर गुजरने वाली कनहर नदी से कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर बालू खनन माफिया रात में बालू का अवैध खनन व परिवहन कर मालामाल हो रहे हैं जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध खनन,परिवहन माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे बीती रात मुखबिर की सूचना पे एसएचओ विनोद सोनकर द्वारा मय हमराही एसआइ संजीव राय व हेड कांस्टेबल नन्दलाल सिंह, राकेश यादव व मुकेश कुमार के ग्राम औराडनडी कनहर नदी के किनारे पहुंच कर अवैध खनन,परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर मयटाली मयबालू जिसमें एक ट्रैक्टर महिंद्रा 275 डीआई चालक रमेश कुमार चेरो पुत्र मोती चंद्र निवासी कचनरवा केवाल थाना कोन सोनभद्र तथा दूसरा ट्रैक्टर महिंद्रा 265 डीआई चालक राजकुमार चेरो पुत्र अमृतलाल चेरो निवासी ग्राम कचनरवा केवाल थाना कोन सोनभद्र चला रहा था। मौके पर अवैध खनन करके बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों व उनके चालकों को कब्जे में लेकर थाने लाया गया व विंढमगंज वन रेंज परिसर में खड़ा कर दिया गया। तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु खनन सर्वेक्षक श्री एसके पाल को जरिए दूरभाष अवगत कराते हुए उच्च अधिकारी गण को अवगत कराया गया। जिस के क्रम में खान निरीक्षक श्री जी के दत्ता द्वारा थाना आकर अवैध खनन करताओ के विरुद्ध तहरीर दिया गया। जिसके आधार पर दोनों खनन कर्ताओं के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। वही विंडमगंज वन रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने सेल फोन पर बताया कि थाने के इंस्पेक्टर के द्वारा दो ट्रैक्टर ट्राली बालू लदी हुई व एक ट्रैक्टर का इंजन लाकर खड़ा किया गया है।
एसएचओ विनोद सोनकर ने कहा विंडमगंज परिक्षेत्र मे यदि कही भी कोई भी अवैध कार्य मे लिप्त होगा तो उसे बख्शा नही जायेगा साथ ही चेतावानी देते हुये कहा के मेरे क्षेत्र मे अवैध कार्य करने वाले या तो अपना धंधा बंद करे नहीं तो जेल जाने को तैयार रहे।