सोनभद्र

विभाग प्रचारक ने जाना कोविड सेंटर का हाल

सोनभद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र के विभाग प्रचारक नितिन, जिला संघचालक सोनभद्र हर्ष अग्रवाल, सह जिला कार्यवाह पंकज पांडेय, रजनीश, महेश त्रिपाठी, नीरज सिंह, धर्मवीर तिवारी व संघ के अन्य कार्यकर्ताओं व अनुषंगिक संगठन के क्षेत्रीय लोगों के साथ जिले के सरकारी व गैर सरकारी कोविड हास्पिटल साईं हास्पिटल, जीवन ज्योति हास्पिटल, कृति पाली हॉस्पिटल व सोनभद्र मल्टी हास्पिटल का निरीक्षण किया और संक्रमित मरीजो और उनके परिजन का कुशलक्षेम किया व अर्बन सेंटर पर जाकर टीकाकरण की प्रगति पर भी चर्चा किया। जिला अस्पताल के आकस्मिक सेवा व कोविड ऐल टू हास्पिटल मे ऑक्सीजन सिलेंडर व उपलब्ध दवाओं व मरीजों के भोजन व वर्तमान समस्याओं के बारे मे सीएमएसव उपस्थित चिकित्सक से विस्तृत चर्चा किया। विभाग प्रचारक नितिन ने बताया कि कोविड महामारी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ असहाय व संक्रमित की सहायता के लिए के लिए खड़ा है व उनकी सहायता के लिए पदाधिकारियों के दायित्व भी तय किए गए हैं तथा हेल्पलाइन नंबर नीरज सिंह मो0-9415873635, दीप नारायण मो0-9129258302, पंकज पांडेय मो0-9125565969, महेश त्रिपाठी मो0-7398009169 भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जनपद सोनभद्र के चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसिन के जरिए भी लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया जा रहा है तथा शीघ्र ही असहाय व संक्रमित मरीज व उनके परिजन को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए योजना रचना बनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
ओबरा स्थित आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड पर देव दीपावली पर 21 हजार दीपों से जगमगाया घाट,भक्तिमय रहा माहौ... 80 लाख के हेरोइन के साथ 6 तस्कर को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार रेणुकूट रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वालो को मिला हैंडपंप का सौगात सोनभद्र में जेएसडब्ल्यू स्टील कम्पनी द्वारा न्यू इंडियाआई, टी, आई के 251 अभ्यार्थियों का चयन देव दीपावली पर हजारों दीपों की जगमगाहट से गुलजार हुआ शिवाजी तालाब प्रथम जिला मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनपरा के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित रायपुर पुलिस ने 2 लाख गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार सोन संगम ने मनाया संविधान दिवस एसएचओ राजेश सिंह के स्वागत समारोह मे आर डी सिंह ने कहा स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिक... अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न
Download App