जिला कारागार से 18 विचाराधीन बंदियों को किया गया रिहा
-100 से अधिक बंदियों को रिहाई की चल रही है प्रक्रिया- जेल अधीक्षक
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)
जिला कारागार सोनभद्र से सोमवार की रात 18 बंदियों को 60दिन के लिए रिहा किया गया।सभी बंदियों कारागार अधीक्षक सुरक्षित अपने संसाधनों से उनके घरों तक जाने की व्यवस्था भी किया।उक्त सम्बन्ध में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत हाई पावर कमेटी की संस्तुति के अनुरूप देश भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के कारण जेलों में कोविड-19 संक्रमण रोकने थाम के लिए जेलों में बन्दी संख्या कम करने के उद्देश्य से अधिकतम 7 वर्ष की सजा के प्रावधान वाली धाराओं में बन्द विचाराधीन बंदियों को 60दिन के लिए रिहा करने के कड़ी में जनपद न्यायालय सोनभद्र के आदेश से18 विचाराधीन बंदियों को कारागार सोनभद्र से रिहा किया गया।ऐसे ही अभी100 से अधिक बंदियों को सोनभद्र जिला कारागार से रिहा करने की प्रक्रिया चल रही है।उन्हें शीघ्र रिहा किया जायेगा।साथ ही सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल पर रिहाई करने के की कार्रवाई शासन स्तर पर चल रही है।