पांच गांवों में चार दिन से पेयजल आपूर्ति हुई ठप
महुली, सोनभद्र। दुद्धी ब्लाक के पांच गांवों में चार दिन से पेयजल आपूर्ति के ठप होने से हाहाकार मच गया है। चार दिन पहले आई आंधी पानी में बिजली की तार पोल गिरने से बिजली की सप्लाई बंद हो गया है। पानी की आपूर्ति न होने से हैंडपंपों में लोगों को पानी लेने के लिए लंबी कतार लग गई है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। महुली क्षेत्र में जल निगम द्वारा मलिया नदी से पेयजल योजना के अंतर्गत पानी की सप्लाई होती है। इससे चार दिनों से पानी का आपूर्ति बंद है। इससे पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। जल संकट के दौर से जूझ रहे ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण श्रवण गुप्ता, रमेश यादव, कमलेश कनौजिया, राजकिशोर, रामनारायण, वीरेंद्र कनौजिया ने बताया कि महुली, पोलवा, पतरिहा, हिराचक व फुलवार गांव में पानी की आपूर्ति चार दिनों से ठप है। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में हैंडपंप न होने से पीने के पानी भरने के लिए हैंडपंपों पर लंबी लाइन लगा रहता है। वहीं बहुत से हैंडपंप गर्मी के दिनों पानी छोड़ देता है। कुछ हैंडपंपों में पानी देता है तो लोगों का भीड़ लगी रही है। वहीं इस समय करोना का डर भी शताता है। भिड़ भाड़ वाले जगह पर जाने में भी डर लगता है। जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल बिजली सप्लाई करने की मांग किया है।