सोनभद्र

पांच गांवों में चार दिन से पेयजल आपूर्ति हुई ठप

महुली, सोनभद्र। दुद्धी ब्लाक के पांच गांवों में चार दिन से पेयजल आपूर्ति के ठप होने से हाहाकार मच गया है। चार दिन पहले आई आंधी पानी में बिजली की तार पोल गिरने से बिजली की सप्लाई बंद हो गया है। पानी की आपूर्ति न होने से हैंडपंपों में लोगों को पानी लेने के लिए लंबी कतार लग गई है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। महुली क्षेत्र में जल निगम द्वारा मलिया नदी से पेयजल योजना के अंतर्गत पानी की सप्लाई होती है। इससे चार दिनों से पानी का आपूर्ति बंद है। इससे पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। जल संकट के दौर से जूझ रहे ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण श्रवण गुप्ता, रमेश यादव, कमलेश कनौजिया, राजकिशोर, रामनारायण, वीरेंद्र कनौजिया ने बताया कि महुली, पोलवा, पतरिहा, हिराचक व फुलवार गांव में पानी की आपूर्ति चार दिनों से ठप है। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में हैंडपंप न होने से पीने के पानी भरने के लिए हैंडपंपों पर लंबी लाइन लगा रहता है। वहीं बहुत से हैंडपंप गर्मी के दिनों पानी छोड़ देता है। कुछ हैंडपंपों में पानी देता है तो लोगों का भीड़ लगी रही है। वहीं इस समय करोना का डर भी शताता है। भिड़ भाड़ वाले जगह पर जाने में भी डर लगता है। जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल बिजली सप्लाई करने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App